CG ITI Merit List Notification 2024 | छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024

CG ITI Merit List Notification out 2024: हालही में छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा आईटीआई की मेरिट लिस्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ ITI में जिन जिन विद्यार्थी आवेदन किए थे वे मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते है मेरिट लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करते है निचे दिया गया है।

Exam Full Name

Chhattisgarh Industrial Training Institute Admission form 2024

Short Name

CG ITI Admission Form 2024

Conducting Body

Directorate of Technical Education (DTE)

Frequency of Conduct

Yearly

Level of Exam

State level

Selection Criteria

Merit Based

Mode of Application

Online

CG ITI मेरिट लिस्ट में नाम आया है या नहीं कैसे चेक करें?

छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

सरकारी वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशिक्षण वेबसाइट पर जाएं, जहां आईटीआई की जानकारी उपलब्ध होती है। आमतौर पर यह वेबसाइट है https://cgiti.cgstate.gov.in/

मेरिट लिस्ट लिंक खोजें: वेबसाइट पर आपको 'मेरिट लिस्ट' या 'आवेदन प्रक्रिया' से संबंधित लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

जानकारी भरें(Log in): आपको अपना आवेदन संख्या mobile Number और अन्य आवश्यक जानकारी भरने के लिए कहा जा सकता है। जानकारी भरें और सबमिट करें। जैसे निचे चित्र में दिया गया है -


cg iti all merit list out 2024 | how to check cg iti merit list 2024


मेरिट लिस्ट देखें: सबमिट करते ही अगर आपका नाम लिस्ट में आया हगा तो स्टेटस में आपका नाम छप जायेगा या  मेरिट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं।

नियमित जांच करें: यदि आप पहले से आवेदन कर चुके हैं और मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, तो नियमित अंतराल पर वेबसाइट पर जांचते रहें।

यदि आपको किसी प्रकार की कठिनाई होती है, तो संबंधित कार्यालय या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

CG ITI Important Links

इस डायरेक्ट लिंक के द्वारा आप छत्तीसगढ़ में निकली सभी मेरिट सूचि (Merit List) को देख सकते है - 

CG ITI Meri List Direct Link

Join Whatsapp Group

नोट  - यदि आप मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट होते हैं तो आपके मोबाइल पर SMS द्वारा सूचित किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments