SSC MTS Recruitment Vacancy 2024 - कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2024 (Notice of Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination) की सूचना में कुल 8326 पोस्ट की भर्ती अपनी अधिकारी वेबसाइट में सूचना जारी किया गया है ।
Staff Selection Commission - Multi Tasking Staff के रिक्त पदों पर भारत की मूल निवासी 10 वीं महिला एवं पुरुष Candidate से MTS के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा आमंत्रित किया जायेगा । यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है ।
SSC MTS Recruitment 2024 Details | |
---|---|
विभाग का नाम | कर्मचारी चयन आयोग |
पद का नाम | Multi Tasking Staff (CBIC & CBN) |
कुल पद | 8326 पोस्ट |
भर्ती बोर्ड | Staff Selection Commission |
योग्यता | 10th Pass |
लेवल | National Level |
स्थान | Across India |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
भर्ती प्रक्रिया | प्रदर्शन के आधार पर |
प्रारंभिक तिथि | 27/06/2024 |
अंतिम तिथि | 31/07/2024 |
परीक्षा तिथि | Soon..... |
परीक्षा मोड़ | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://ssc.gov.in/ |
Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )
एसएससी के अन्तर्गत Multi Staff Commission पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए निचे ऑफिसियल notification को अवश्य पढ़े ।
Age Limit ( आयु सीमा )
अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए परंतु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट होगी।
Application Mode ( आवेदन मोड )
आवेदक को Government of India Staff Selection Commission विभाग की अधिकारी वेब साईट पर जाकर https://ssc.gov.in/ ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Selection Process ( चयन प्रक्रिया )
चयन प्रक्रिया:- Tier 1 - CBE (Online) PET/PST (Qualifying only)
Salary ( वेतनमान )
INR 29,344 (in-hand) for Class X cities (DA increased to 42 per cent)
Application Fee ( आवेदन फीस )
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Vacancy Fee | |
---|---|
वर्ग का नाम | आवेदन फीस |
OBC | 100/- |
SC/ST | 100/- |
General | 100/- |
आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
How To Apply Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination,2024 Vacancy Online Form ( आवेदन कैसे करे )
- सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
- उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
- मुख्य पृष्ठ पर आ कर notification लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
- भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।
Note:- आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination,2024 अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
Request: - www.govtjobs.rkonline.in पर सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। अत: प्रतिदिन Govt Jobs Govt Jobs पर विजिट करें एवं इस जॉब वेबसाइट एवं रोजगार अधिसूचना को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें।
Important Links -
ऑफिसियल सुचना | Read Now |
आवेदन करें | Direct Link to Apply Now |
Admit Card | Download Now |
ज्वाइन टेलीग्राम | Join Now |
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |