SSC MTS (Non-Technical) Staff And Havldar (CBIC & CBN) के 8326 रिक्त पदों में भर्तियाँ | जल्द करें आवेदन

SSC MTS Recruitment Vacancy 2024 - कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2024 (Notice of Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination) की सूचना में कुल 8326 पोस्ट की भर्ती अपनी अधिकारी वेबसाइट में सूचना जारी किया गया है । 

Staff Selection Commission - Multi Tasking Staff के रिक्त पदों पर भारत की मूल निवासी 10 वीं महिला एवं पुरुष Candidate से  MTS के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा आमंत्रित किया जायेगा । यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है । 


SSC MTS Recruitment 2024 Details
विभाग का नाम  कर्मचारी चयन आयोग
पद का नाम Multi Tasking Staff (CBIC & CBN)
कुल पद  8326 पोस्ट 
भर्ती बोर्डStaff Selection Commission
योग्यता  10th Pass
लेवल  National Level
स्थान  Across India
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
भर्ती प्रक्रिया प्रदर्शन के आधार पर
प्रारंभिक तिथि  27/06/2024
अंतिम तिथि  31/07/2024
परीक्षा तिथि Soon.....
परीक्षा मोड़ ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट 
https://ssc.gov.in/

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

एसएससी के अन्तर्गत Multi Staff Commission पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए निचे ऑफिसियल notification को अवश्य पढ़े 

Age Limit ( आयु सीमा )

अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए परंतु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट होगी।

Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को Government of India Staff Selection Commission विभाग की अधिकारी वेब साईट पर जाकर https://ssc.gov.in/ ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

चयन प्रक्रिया:- Tier 1 - CBE (Online) PET/PST (Qualifying only)

Salary ( वेतनमान )

INR 29,344 (in-hand) for Class X cities (DA increased to 42 per cent)

Application Fee ( आवेदन फीस )

Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Vacancy Fee
वर्ग का नाम आवेदन फीस
OBC100/-
SC/ST100/-
General 100/-

आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination,2024 Vacancy Online Form ( आवेदन कैसे करे )

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर  notification  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

Note:- आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination,2024 अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Request: -  www.govtjobs.rkonline.in पर सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। अत: प्रतिदिन Govt Jobs Govt Jobs पर विजिट करें एवं इस जॉब वेबसाइट एवं रोजगार अधिसूचना को अपने दोस्‍तों को शेयर करना ना भूलें।

Important Links -

ऑफिसियल सुचना  Read Now
आवेदन करें Direct Link to Apply Now
Admit Card Download Now
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

Tags

Post a Comment

0 Comments