Southern Railway Apprentice Bharti 2024 | साउथर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी


Southern Railway Apprentice Vacancy 2024 - Check Eligibility, Qualification, Age, More Details

Southern Railway Apprentice Bharti 2024 -दक्षिणी रेलवे में अपरेंटिस की भर्ती के लिए 2438 Post भर्ती के लिए नीचे निर्धारित रिक्तियों को भरने के लिए पात्र पुरुष और महिला भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

रेलवे भर्ती सेल ने दक्षिणी रेलवे में अपरेंटिस की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 22 जुलाई से 12 अगस्त 2024 के बीच आधिकारिक वेबसाइट, जो https://sr. Indianrailways.gov.in/ पर उपलब्ध है, पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01.07.2017 से खोला जाएगा। 28 जुलाई, 2024 (28/07/2024 प्रातः 00:01 बजे) और 12 अगस्त, 2024 (26/08/2024 प्रातः 11:59 बजे) को बंद रहेगा। पद आधारित रोस्टर के अनुसार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

Southern Railway Apprentice 2024 Details
विभाग का नाम Southern Railway
पद का नाम Apprentice
कुल पद 2438 Post
भर्ती बोर्ड Southern Railway
योग्यता 10th + ITI
लेवल National Level
स्थान Across India
आवेदन प्रक्रिया Online
Related Jobs SSC Stenographer 2006 Post - Apply Now
भर्ती प्रक्रिया Verification
परीक्षा मोड़ Online / Offline
ऑफिसियल वेबसाइट
https://sr.indianrailways.gov.in/

साउथर्न रेलवे Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

Name of Post Qualification
Apprentice

Apprentice के इस पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10वीं और आईटीआई पास होना अनिवार्य है।

SR Apprentice Important Links (महत्वपूर्ण तिथि)

विज्ञापन जारी होने की तिथि - 22 July 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 22 July 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 August
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - Update Soon
परीक्षा तिथि - Update Soon

साउथर्न रेलवे Age Limit ( आयु सीमा )

Apprentice आयु सीमा: 22 जुलाई 2024 तक किसी की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और पद की आवश्यकता के अनुसार उसकी आयु 22 या 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

साउथर्न रेलवे Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को साउथर्न रेलवे विभाग की अधिकारी वेब साईट https://sr.indianrailways.gov.in/  पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।

Southern Railway Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

SR Apprentice नौकरियों के लिए आवेदक का चयन निम्नलिखित चरणों पर निर्भर करता है:

  • Document Verification
  • Trade Test
  • Merit List
  • Salary of  साउथर्न रेलवे ( वेतनमान )

    Read Official notification .

    Application Fee of साउथर्न रेलवे ( आवेदन फीस )

    SR Apprentice नौकरियों के लिए सभी आवेदक के लिए आवेदन फीस 100/- रूपए मात्र रखा गया है

    आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • How To Apply साउथर्न रेलवे Apprentice Vacancy 2024

    अगर आप साउथर्न रेलवे Apprentice पदों में आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें-

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी को अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर notification लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।
  • Note:- आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि SR अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती 2024 अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

    Request - www.govtjobs.rkonline.in पर सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। अत: प्रतिदिन Govt Jobs Govt Jobs पर विजिट करें एवं इस जॉब वेबसाइट एवं रोजगार अधिसूचना को अपने दोस्‍तों को शेयर करना ना भूलें।

    Important Links -
    ऑफिसियल सुचना Read Now
    आवेदन करें Direct Link to Apply Now
    Admit Card Download Now
    ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
    ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments