BSF Constable Vacancy Notification 2024 - Apply 33 Post

BSF Constable Recruitement 2024 - सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के द्वारा Constable  के पदों में कुल 33 पोस्ट की भर्ती अपनी अधिकारी वेबसाइट में सूचना जारी किया गया है । 
BSF SI and ASI Vacancy 2024

BSF के रिक्त पदों पर भारत की मूल निवासी महिला एवं पुरुष Candidate से  SI (Staff Nurse), ASI(Physiotherapist), ASI(Lab Technician) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा आमंत्रित किया जायेगा । यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है । 

BSF Recruitment 2024 Details
विभाग का नाम  Border Security Force
पद का नाम 
  1. Constable (OTRP)
  2. Constable (SKT)
  3. Constable (Fitter)
  4. Constable (Carpainter)
  5. Constable (Auto Elect)
  6. Constable (Veh Mech)
  7. Constable (BSTS)
  8. Constable (Upholster)
कुल पद  33 पोस्ट 
भर्ती बोर्डBorder Security Force
योग्यता  10th/12th/ITI
लेवल  All India
स्थान  India
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
भर्ती प्रक्रिया प्रदर्शन के आधार पर
प्रारंभिक तिथि  19/05/2024
अंतिम तिथि  17/06/2024
परीक्षा तिथि Soon.....
परीक्षा मोड़ ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट 
http://bsf.nic.in/

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

BSF SI ASI के पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10th/12th/ITI/3 Year Diploma In Auto Mobile Engineering, Mechanical Engineering, Auto Electrical Engineering होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए निचे ऑफिसियल notification को अवश्य पढ़े 

Age Limit ( आयु सीमा )

अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए परंतु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट होगी।

Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को सीमा सुरक्षा बल की अधिकारी वेब साईट पर जाकर http://bsf.nic.in/ ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

चयन प्रक्रिया:-सीमा सुरक्षा बल के लिए चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है

  • मेरिट सूचि
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट 
  • दस्तावेज सत्यापन 
  • प्रदर्शन के आधार पर 

Salary ( वेतनमान )

वेतनमान ₹ 29200-112400/- तक निर्धारित किया गया है

Application Fee ( आवेदन फीस )

BSF Vacancy Fees
वर्ग का नाम आवेदन फीस
OBC200/-
SC/ST100/-
General 200/-

आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply BSF Vacancy Online Form ( आवेदन कैसे करे )

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर  notification  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

Note:- आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि Border Security Force Recruitment 2024-25 अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Request: -  www.govtjobs.rkonline.in पर सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। अत: प्रतिदिन Govt Jobs Govt Jobs पर विजिट करें एवं इस जॉब वेबसाइट एवं रोजगार अधिसूचना को अपने दोस्‍तों को शेयर करना ना भूलें।

Important Links -

ऑफिसियल सुचना  Read Now
विभागीय विज्ञापन Apply Now
Admit Card Download Now
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

Tags

Post a Comment

0 Comments