भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) गौ संवर्धन विस्तारक व अन्य पदों पर भर्ती जल्द करे आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड विभाग Vacancy 2024 : Bhartiya Pashupalan Nigam Limited के द्वारा गौ संवर्धन विस्तारक गौ संवर्धन सहायक एवं गौ सेवक पदों पर कुल पदों की संख्या 2250 भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है।


वे उम्मीदवार जो BPNL के  रिक्ति 2250  पदों में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप भी गौ संवर्धन विस्तारक व अन्य पदों के रिक्त पदों में आवेदन करना चाहते है तो 31 जुलाई 2024 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड विभाग के रिक्त पदों पर भारत की मूल निवासी 10वीं / 12वीं / स्नातक महिला एवं पुरुष Candidate से ऑनलाइन आवेदन 07/07/2024 से लेकर 05/08/2024 तक आवेदन किया जायेगा । यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है । 

BPNL Vacancy 2024 Details
विभाग का नाम  भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL)
पद का नाम गौ संवर्धन विस्तारक एवं अन्य 
कुल पद 2250
भर्ती बोर्डIndian Bank
योग्यता  10th / 12th / Graduation Pass
लेवल  National Level
स्थान  Across India
आवेदन प्रक्रिया   Online
भर्ती प्रक्रिया Verification
प्रारंभिक तिथि  07/07/2024
अंतिम तिथि  05/08/2024
परीक्षा तिथि Update Soon
परीक्षा मोड़ Online / Offline
ऑफिसियल वेबसाइट 
https://bharatiyapashupalan.com/

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

BPNL के पदों में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्‍यता रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए निचे ऑफिसियल notification को अवश्य पढ़े 

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
गौ संवर्धन विस्तारक स्नातक (Graduation)
गौ संवर्धन सहायक 12 वीं पास
गौ सेवक 10 वीं पास

BPNL Vacancy 2024 - Post Name , Total Post, Age Limit, Salary & Fees 

अभ्यर्थी की आयु, वेतनमान , कुल पद, पद का नाम आदि का विवरण निचे दिया गया है - 
BPNL Vacancy 2024 Details - age, total post, salary, fee & post name


Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को https://bharatiyapashupalan.com/ विभाग की अधिकारी वेब साईट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड नौकरियों के लिए आवेदक का चयन निम्नलिखित चरणों पर निर्भर करता है: 

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How to apply BPNL recruitment 2024 (आवेदन कैसे करें) ?

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर  notification  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

Note:- आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि BPNL भर्ती 2024 अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

New Vacancy  - भारतीय बैंक भर्ती 2024

Request: -  www.govtjobs.rkonline.in पर सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। अत: प्रतिदिन Govt Jobs Govt Jobs पर विजिट करें एवं इस जॉब वेबसाइट एवं रोजगार अधिसूचना को अपने दोस्‍तों को शेयर करना ना भूलें।

Important Links -

ऑफिसियल सुचना  Read Now
आवेदन करें Direct Link to Apply Now
Admit Card Download Now
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

Post a Comment

0 Comments