CISF कांस्टेबल फायर भर्ती के 1130 पदों पर सुचना जारी, आवेदन 30 सितम्बर तक | CISF Recruitment 2024


CISF Vacancy 2024 - Check Eligibility, Qualification, Age, More Details

CISF CONSTABLE/FIRE (MALE) - CISF (CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE) के द्वारा CONSTABLE/FIRE (MALE) की भर्ती के लिए 1130 Post भर्ती के लिए नीचे निर्धारित रिक्तियों को भरने के लिए पात्र पुरुष भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

CISF ने Constable / Fire की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 31 August से 30 सितम्बर 2024 के बीच आधिकारिक वेबसाइट, जो https://www.cisf.gov.in/ पर उपलब्ध है, पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31.08.2024 से खोला जाएगा। 31 सितम्बर, 2024 को बंद रहेगा। कांस्टेबल फायर  पद आधारित रोस्टर के अनुसार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

CISF Constable Fire Vacancy 2024 Details
विभाग का नाम CISF (CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE)
पद का नाम CONSTABLE/FIRE (MALE)
कुल पद 1130 Post
भर्ती बोर्ड CISF
योग्यता 12th Pass
लेवल National Level
स्थान Across India
आवेदन प्रक्रिया Online
Related Jobs साउथर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती
भर्ती प्रक्रिया Exam Base
परीक्षा मोड़ Online / Offline
ऑफिसियल वेबसाइट
https://cisfrectt.cisf.gov.in/

CISF Constable Fire Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

Name of Post Qualification
कांस्टेबल फायर 

इस पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से बारहवीं (12th) पास होना अनिवार्य है।

Constable Fire  Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

विज्ञापन जारी होने की तिथि - 31 Aug 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 31 Aug 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 Setamber 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - Update Soon
परीक्षा तिथि - Update Soon

CISF Age Limit ( आयु सीमा )

Paramedical किसी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और पद की आवश्यकता के अनुसार उसकी आयु 18 या 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

CISF Constable Fire Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को CISF Constable Fire विभाग की अधिकारी वेब साईट  पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्र की गणना 30 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 2001 से 30 सितंबर 2006 के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है।

CONSTABLE/FIRE (MALE) Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

कांस्टेबल फायर नौकरियों के लिए आवेदक का चयन निम्नलिखित चरणों पर निर्भर करता है:

  • Computer-Based Test (CBT) – Phase 1 
  • Computer-Based Test (CBT) – Phase 2 
  • Document Verification
  • PST
  • Salary of  CISF Constable( वेतनमान )

    21700 रूपये से 69100 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।.

    Application Fee of CISF ( आवेदन फीस )

    CISF Fireman Vacancy 2024 में सामान्य श्रेणी, OBC और EWS श्रेणी के 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि एससी, एसटी और ईएसएम श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

    आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • How To Apply CISF Constable Fire Vacancy 2024

    अगर आप CISF के पदों में आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें-

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी को अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर notification लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।
  • Note:- आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि सी आई एस एफ के पद के लिए भर्ती 2024 अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

    Request - www.govtjobs.rkonline.in पर सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। अत: प्रतिदिन Govt Jobs Govt Jobs पर विजिट करें एवं इस जॉब वेबसाइट एवं रोजगार अधिसूचना को अपने दोस्‍तों को शेयर करना ना भूलें।

    Important Links -
    ऑफिसियल सुचना Read Now
    आवेदन करें Direct Link to Apply Now
    Admit Card Download Now
    ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
    ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

    Post a Comment

    0 Comments